Author: ops566320@gmail.com

  • 900 लोगों के साथ 14 दिनों तक दिन-रात की शूटिंग, बिना शोर शराबे के हुई साउथ की मूवी रिलीज, ओपनिंग डे पर वसूल ली इतनी कमाई

    30 मई को बिना किसी शोर शराबे के ‘भैरवम’ सुपरहिट तमिल फिल्म ‘गरुड़न’ की रीमेक है, जिसमें सूरी, शशिकुमार और उन्नी मुकुंदन मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. फिल्म ने बिना किसी शोर शराबे के पहले ही दिन अच्छा कलेक्शन हासिल किया है.

    30 मई को कराटे किड लेजेंड्स के अलावा साउथ की फिल्म भैरवम सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसे  निर्देशक विजय कनकमेडला ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को लेकर हाल ही में डायरेक्टर ने बताया कि उनकी टीम ने ‘भैरवम’ के लिए 14 दिनों तक दिन-रात मिलकर काम किया. निर्देशक ने टीम की तारीफ करते हुए बताया कि उन्होंने कड़ी मेहनत की है. वहीं भैरवम की टीम की ये मेहनत अब सिनेमाघरों में वसूल हो रही है, जिसने प्रमोशन और चर्चा ना होने के बीच 2.75 करोड़ की ओपनिंग भारत में हासिल कर ली है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 4 करोड़ तक पहुंच गया है. कराटे किड लेजेंड्स की बात करें तो सैकनिल्क के अनुसार, इस हॉलीवुड फिल्म ने 1.6 करोड़ की कमाई हासिल की है. 

    हाल ही में निर्देशक विजय कनकमेडला ने ‘भैरवम’ में अपने तीनों कलाकारों की तारीफ करते हुए बताया कि वे बेहद सहयोगी रहे हैं. उन्होंने बताया कि फिल्म के लिए पूरी टीम ने 14 दिनों तक रात-रात भर शूटिंग की. अपनी बहुप्रतीक्षित आगामी एक्शन-थ्रिलर ‘भैरवम’ के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए निर्देशक विजय कनकमेडला ने कहा, “शुरुआत में मुझे लगा कि तीन हीरो को संभालना मुश्किल होगा. लेकिन तीनों ने मेरा बहुत साथ दिया. तीनों ऑफ-स्क्रीन भी बहुत अच्छे दोस्त हैं. सेट पर करीब 900 लोग थे और सभी ने दिन-रात मिलकर काम किया.”

  • 32 साल में इतना बदल गई है गोविंदा की ये एक्ट्रेस, 90s में लाल दुपट्टे वाली गाने से हुई फेमस, अब बदला लुक देख कहेंगे- इतना कैसे…

    1993 में आई फिल्म आंखें तो आपको याद होगी, जिसमें रितु शिवपुरी ने गोविंदा और चंकी पांडे जैसे एक्टर के साथ काम किया था. लेकिन 32 सालों बाद अब ये एक्ट्रेस कैसे देखने लगी है आइए हम आपको दिखाते हैं.

    90’s के दौर में हर एक्ट्रेस गोविंद जैसे सुपरस्टार के साथ काम करना चाहती थीं और उन्हीं में से एक थी रितु शिवपुरी, जिन्होंने 1993 में आई फिल्म आंखें में गोविंदा के साथ काम किया था. यह फिल्म बड़े पर्दे पर हिट साबित हुई थी, इस फिल्म को रिलीज हुए 32 साल से ज्यादा हो चुका है लेकिन रितु की खूबसूरती आज भी वैसे की वैसे ही हैं, बल्कि उनकी तस्वीर देखकर आप कहेंगे कि वह पहले से भी ज्यादा खूबसूरत दिखने लगी है. आइए हम आपको दिखाते हैं, रितु शिवपुरी की लेटेस्ट तस्वीरें, जिसमें उन्हें देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

    पहले से ज्यादा खूबसूरत हो चुकी हैं रितु शिवपुरी

    इंस्टाग्राम पर riitushivpuri नाम से बने पेज पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रही रितु शिवपुरी की तस्वीर शेयर की गई हैं. जिसमें वह गोल्डन शिमरी स्ट्रैपलेस गाउन पहनी नजर आ रही हैं, खुले बालों में रितु का लुक बहुत ही ग्लैमरस लग रहा हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और लोग भी कह रहे हैं कि 50 साल के बाद भी रितु बेहद खूबसूरत लगती हैं. बता दें कि रितु शिवपुरी के पिता मां सुधा शिवपुरी और ओम शिवपुरी भी बॉलीवुड एक्टर रह चुके हैं. जब उन्होंने फिल्म आंखें साइन की उस समय उनकी उम्र केवल 17 साल की थीं.

  • मई का अजब-गजब मौसम! पसीना निकाल देने वाली गर्मी में बारिश ने तोड़ा 125 साल का रिकॉर्ड

    देश में ज्यादातर जगहों का मौसम मई (May Weather In Country) महीने में कुछ बदला-बदला सा रहा, जिन दिनों में लोग झुलसा देने वाली गर्मी और पसीने तर हो जाते हैं इस साल वहां का नजारा कुछ अलग सा रहा.

    मई-जून की गर्मी का नाम सुनते ही पसीने छूट जाते थे, खैर वो अब गुजरे जमाने की बात हो गई. अब सब कुछ मानो अलग सा है. ऐसा लगता है जैसे मौसम को किसी की नजर लग गई है. गर्मी में ठीक से गर्मी नहीं पड़ रही. सर्दी में सर्दी का एहसास ठीक से नहीं हो पा रहा. त्वचा झुलना देने वाले लू के मौसम में ठंडी हवाएं (Weather Change In India) चल रही हैं. मई की गर्मी अब मची ही कहां. मौसम का तो जैसे रंग-ढंग ही बदल गया है. इसका बड़ा उदाहरण दिल्ली और कर्नाटक की बारिश हैं.

    दिल्ली में मई महीने में बारिश ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए. 1991 के बाद सबसे ज्यादा बारिश यहां इस महीने दर्ज की गई. आईएमडी के मुताबिक, इस बार मई में यहां सबसे ज्यादा 188.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जो कि सामान्य से 202 प्रतिशत ज्यादा है. इससे पहले साल 2008 में मई में 165 मिमी वर्षा हुई थी. आमतौर पर चिलचिलाती गर्मी के लिए फेमस मई में दिल्ली में इस साल हीटवेब चली ही नहीं. हालांकि कई मौकों पर ठंडी हवाएं जरूर महसूस की गईं. 

    कर्नाटक में बारिश से बुरा हाल

    कर्नाटक में तो बारिश ने गजब ही कर दिया है. बारिश ने यहां 125 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सीएम सिद्धारमैया ने बताया कि कर्नाटक में 125 साल के इतिहास में पहली बार मई में इतनी ज्यादा बारिश हुई है कि लोगों का बुरा हाल है. 28 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. 30 मई को दक्षिण कन्नड़ जिले में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं मोंटेपदावु कोडी में हुए लैंडस्लाइड की चपेट में आने से एक घर के 5 लोग मलबे में दब गए. केरल के भी भारी बारिश से बहुत ज्यादा नुकसान की खबर है. IMD ने केरल के 8 जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है.  पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में भी 31 मई तक बहुत भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है. 

  • गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा… भोपाल से PM मोदी की पाकिस्तान को दो टूक

    पीएम मोदी ने कहा कि कोई कल्पना भी नहीं कर सकता कि कांटों से भरा ताज पहनकर लोकमाता अहिल्याबाई ने अपने राज्य की समृद्धि को नई दिशा दी. उन्होंने गरीब से गरीब को समर्थ बनाने के लिए काम किया. वह भारत की विरासत की बड़ी संरक्षक थीं

    पीएम मोदी ने भोपाल में लोकमाता अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देश की बेटियों के लिए किए गए तरक्की के कामों का जिक्र किया. पहलगाम हमले में बेटियों के सिंदूर को मिटाने वाले आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों ने नारी शक्ति को चुनौती दी. ये चुनौती आतंकियों और उनके आकाओं के लिए काल बन गई. ऑपरेशन सिंदूर (PM Modi On Operation Sindoor) आतंकवादियों के खिलाफ भारत के इतिहास का सबसे बड़ा और सफल ऑपरेशन है.जहां पाकिस्तानी सेना से सोचा तक नहीं था वहां आतंकी ठिकानों को हमारी सेना ने मिट्टी में मिला दिया. सैकड़ों किमी. भीतर घुसकर मिट्टी में मला दिया.

    ऑपरेशन सिंदूर ने डंके की चोट पर कह दिया है कि आतंकवादियों के जरिए प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा. घर में घुसकर भी मारेंगे और जो आंतकियों की मदद करेगा उसको भी इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. पीएम ने कहा कि अब भारत का एक-एक नागरिक कह रहा है कि अगर तुम गोली चलाओगे तो मान कर चलो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा.

  • पाकिस्तान से हर बार धोखा मिला… शांगरी-ला डायलॉग में बोले CDS अनिल चौहान

    भारत के सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने शांगरी-ला डायलॉग में पड़ोसी देश को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नवाज शरीफ को निमंत्रण दिया गया था. लेकिन पाकिस्‍तान की ओर से हमें हमेशा धोखा ही मिला है. 

    भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को आतंकवाद के मु्द्दे पर आईना दिखाया. सिंगापुर में 22वें शांगरी-ला डायलॉग में सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा कि भारत को पाकिस्तान से हर बार धोखा मिला है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि भारत नहीं बदला, बल्कि रणनीति भी बदली है. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्‍तान में पल रहे आतंकियों को ठिकाने लगाने के बाद भारत अब कूटनीतिक मोर्चे पर पाकिस्‍तान की पोल खोल रहा है.

    सीडीएस ने कहा कि स्वतंत्रता के समय पाकिस्तान कई मापदंडों पर आगे था, लेकिन आज भारत जीडीपी, सामाजिक सद्भाव और विकास में अग्रणी है. यह प्रगति एक दीर्घकालिक रणनीति को दर्शाती है. भारत ने पाकिस्‍तान के साथ बेहद संबंध करने की काफी कोशिश की है.

    सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा, ‘अब भारत-पाकिस्तान संबंधों पर हम बिना किसी रणनीति के काम नहीं कर रहे हैं. जब हमें स्वतंत्रता मिली, तो पाकिस्तान हर पैमाने पर हमसे आगे था, सामाजिक, आर्थिक, प्रति व्यक्ति जीडीपी. आज, भारत हमारी अधिक विविधता के बावजूद, सभी मोर्चों, आर्थिक प्रदर्शन, मानव विकास और सामाजिक सद्भाव पर आगे है. यह संयोग से नहीं हुआ, यह दीर्घकालिक रणनीति का परिणाम है. कूटनीतिक रूप से हमने 2014 की तरह ही संपर्क किया है, जब पीएम ने नवाज शरीफ को आमंत्रित किया था. लेकिन ताली बजाने के लिए दो हाथों की जरूरत होती है, अगर हमें बदले में केवल शत्रुता मिलती है, तो अभी के लिए अलगाव ही एक अच्छी रणनीति हो सकती है.’

    क्‍या है शांगरी-ला डायलॉग

    शांगरी-ला डायलॉग दुनिया के सबसे बड़े रक्षा अध्‍यक्षों के मंचों में से एक माना जाता है. शांगरी-ला डायलॉग में 40 से ज्यादा देशों के सैन्य अधिकारी हिंद और प्रशांत क्षेत्र की चुनौतियों पर चर्चा कर रहे हैं. भारत ने इस मंच पर पाकिस्‍तान को आईना दिखा दिया. 

  • Hello world!

    Welcome to WordPress. This is your first post. Edit or delete it, then start writing!