900 लोगों के साथ 14 दिनों तक दिन-रात की शूटिंग, बिना शोर शराबे के हुई साउथ की मूवी रिलीज, ओपनिंग डे पर वसूल ली इतनी कमाई

30 मई को बिना किसी शोर शराबे के ‘भैरवम’ सुपरहिट तमिल फिल्म ‘गरुड़न’ की रीमेक है, जिसमें सूरी, शशिकुमार और उन्नी मुकुंदन मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. फिल्म ने बिना किसी शोर शराबे के पहले ही दिन अच्छा कलेक्शन हासिल किया है.

30 मई को कराटे किड लेजेंड्स के अलावा साउथ की फिल्म भैरवम सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसे  निर्देशक विजय कनकमेडला ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को लेकर हाल ही में डायरेक्टर ने बताया कि उनकी टीम ने ‘भैरवम’ के लिए 14 दिनों तक दिन-रात मिलकर काम किया. निर्देशक ने टीम की तारीफ करते हुए बताया कि उन्होंने कड़ी मेहनत की है. वहीं भैरवम की टीम की ये मेहनत अब सिनेमाघरों में वसूल हो रही है, जिसने प्रमोशन और चर्चा ना होने के बीच 2.75 करोड़ की ओपनिंग भारत में हासिल कर ली है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 4 करोड़ तक पहुंच गया है. कराटे किड लेजेंड्स की बात करें तो सैकनिल्क के अनुसार, इस हॉलीवुड फिल्म ने 1.6 करोड़ की कमाई हासिल की है. 

हाल ही में निर्देशक विजय कनकमेडला ने ‘भैरवम’ में अपने तीनों कलाकारों की तारीफ करते हुए बताया कि वे बेहद सहयोगी रहे हैं. उन्होंने बताया कि फिल्म के लिए पूरी टीम ने 14 दिनों तक रात-रात भर शूटिंग की. अपनी बहुप्रतीक्षित आगामी एक्शन-थ्रिलर ‘भैरवम’ के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए निर्देशक विजय कनकमेडला ने कहा, “शुरुआत में मुझे लगा कि तीन हीरो को संभालना मुश्किल होगा. लेकिन तीनों ने मेरा बहुत साथ दिया. तीनों ऑफ-स्क्रीन भी बहुत अच्छे दोस्त हैं. सेट पर करीब 900 लोग थे और सभी ने दिन-रात मिलकर काम किया.”

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *