पाकिस्तान से हर बार धोखा मिला… शांगरी-ला डायलॉग में बोले CDS अनिल चौहान

भारत के सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने शांगरी-ला डायलॉग में पड़ोसी देश को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नवाज शरीफ को निमंत्रण दिया गया था. लेकिन पाकिस्‍तान की ओर से हमें हमेशा धोखा ही मिला है. 

भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को आतंकवाद के मु्द्दे पर आईना दिखाया. सिंगापुर में 22वें शांगरी-ला डायलॉग में सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा कि भारत को पाकिस्तान से हर बार धोखा मिला है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि भारत नहीं बदला, बल्कि रणनीति भी बदली है. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्‍तान में पल रहे आतंकियों को ठिकाने लगाने के बाद भारत अब कूटनीतिक मोर्चे पर पाकिस्‍तान की पोल खोल रहा है.

सीडीएस ने कहा कि स्वतंत्रता के समय पाकिस्तान कई मापदंडों पर आगे था, लेकिन आज भारत जीडीपी, सामाजिक सद्भाव और विकास में अग्रणी है. यह प्रगति एक दीर्घकालिक रणनीति को दर्शाती है. भारत ने पाकिस्‍तान के साथ बेहद संबंध करने की काफी कोशिश की है.

सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा, ‘अब भारत-पाकिस्तान संबंधों पर हम बिना किसी रणनीति के काम नहीं कर रहे हैं. जब हमें स्वतंत्रता मिली, तो पाकिस्तान हर पैमाने पर हमसे आगे था, सामाजिक, आर्थिक, प्रति व्यक्ति जीडीपी. आज, भारत हमारी अधिक विविधता के बावजूद, सभी मोर्चों, आर्थिक प्रदर्शन, मानव विकास और सामाजिक सद्भाव पर आगे है. यह संयोग से नहीं हुआ, यह दीर्घकालिक रणनीति का परिणाम है. कूटनीतिक रूप से हमने 2014 की तरह ही संपर्क किया है, जब पीएम ने नवाज शरीफ को आमंत्रित किया था. लेकिन ताली बजाने के लिए दो हाथों की जरूरत होती है, अगर हमें बदले में केवल शत्रुता मिलती है, तो अभी के लिए अलगाव ही एक अच्छी रणनीति हो सकती है.’

क्‍या है शांगरी-ला डायलॉग

शांगरी-ला डायलॉग दुनिया के सबसे बड़े रक्षा अध्‍यक्षों के मंचों में से एक माना जाता है. शांगरी-ला डायलॉग में 40 से ज्यादा देशों के सैन्य अधिकारी हिंद और प्रशांत क्षेत्र की चुनौतियों पर चर्चा कर रहे हैं. भारत ने इस मंच पर पाकिस्‍तान को आईना दिखा दिया. 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *